भोपाल, 30 सितम्बर 2023: जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश ने उज्जैन में 12 वर्षीय बच्ची के साथ जघन्य बलात्कार एवं बर्बरता की कड़ी निंदा की है। जमाअत की महिला प्रभाग सचिव मोहतरमा तलत ख़ानम फ़लाही ने अपने मीडिया वक्तव्य में कहा कि : इंसान को दरिंदे से अलग करने वाली चीज संवेदनशीलता है। यदि इंसानी समाज से संवेदनशीलता गायब हो जाए तो समाज को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता। उज्जैन में बच्ची के साथ हुई बर्बरता चिंताजनक तो है ही परंतु यह भी चिंता जनक है की वारदात के बाद बच्ची कई किलोमीटर तक पैदल चलती रही और लोगों ने उस पर कोई दया नहीं दिखाई इस प्रकार समाज को संवेदनहीनता का वीभत्स उदाहरण दिखाई दिया। घटना के मुजरिम को जहां एक और सख्त सज़ा देने की मांग की जा रही है वहीं दूसरी ओर इस बात पर भी सभी संवेदनशील नागरिकों को ध्यान देने की ज़रूरत है कि समाज को इस दिशा में कैसे शिक्षित किया जाए ताकि अपराध भी रूकें और मज़लूम की मदद हो सके।
इसके साथ जमाअत मांग करती है कि दोषियों को कठोर सज़ा दी जाए, ताकि लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास बढ़े व समाज में मौजूद आपराधिक और असामाजिक तत्वों को इस तरह के अपराध दोहराने का मौक़ा न मिले।
जारीकर्ता
मीडिया प्रभाग
जमाअत इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश
मेल- jihmppro@gmail.com
व्हाट्सएप – +91 84508 90275
Hamesha aisi vardaat ho rahi hain..insaaf kab milega…