भोपाल: 2 व 3 सितम्बर को जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश के नए पॉलिसी प्रोग्राम 2023-27 का तफ़हीमी इजलास हलके के दफ़्तर हुदा कॉम्प्लेक्स भोपाल में मुनक़्क़िद हुआ। इस तफ़हीमी प्रोग्राम में पूरे हलके से आए हुए उमरा-ए-मक़ामी, नुज़मा-ए-ज़िला व अज़ला, नाज़िमात मक़ाम व शहर, हलके के सेक्रेटरी व शूरा के अरकान के सामने आइंदा 4 साल का मंसूबा, अहदाफ़ व प्रोग्राम की तफ़हीम की गई।
इजलास के मेहमाने ख़ुसूसी मरकज़ी डायरेक्टर जनाब रिज़वान उर रहमान साहब रहे। इनके अलावा जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश के अमीर डॉ. हामिद बेग़ साहब, मुआविन उमरा-ए-हलका, सेक्रेटरी हलका व शूरा के तमाम मेम्बरान ने भी इस इजलास में शिरकत की।
वाज़ेह रहे कि जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द में हर 4 साल में नई मीक़ात का आगाज़ होता है और आइंदा के 4 सालों के लिए जमाअत की पॉलिसी व प्रोग्राम तरतीब दिया जाता है। मौजूदा मीक़ात मई 2023 से अप्रैल 2027 तक रहेगी।