Our Activities

आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाने भोपाल में ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ

20 अप्रैल: जमाअत-ए-इस्लामी हिंद भोपाल ने होटल सिल्वर इन, भोपाल में एक ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अंतरधार्मिक संवाद को बढ़ाने और समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
इस कार्यक्रम ने विविध दर्शकों को आकर्षित किया, जिसमें विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक विद्वान, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार, नौकरशाह, टेक्नोक्रेट और वकील आदि शामिल हुए । विशेष रूप से इस कार्यक्रम में हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एवं ब्रह्मकुमारी जैसे विभिन्न धार्मिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति शामिल हुए।
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद भोपाल के नगर अध्यक्ष श्री अतहर अहमद और विभिन्न पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं ईद की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही जमाअत की महिला प्रभाग की पदाधिकारियों ने महिला प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम रात 8:00 बजे शुरू हुआ एवं रात 10:30 बजे समाप्त हुआ। कार्यक्रम एवं रात्रिभोज में लगभग 300 उपस्थित मेहमानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान श्री विपिन जाट (आरक्षक, मध्यप्रदेश पुलिस) को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए जमाअत के नगर अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि हाल ही में श्री विपिन जाट जी ने एक राहगीर की सीपीआर देकर जान बचाई थी।
कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं ऐसे कार्यक्रमों को वक़्त की अहम् ज़रुरत बताया। सभी ने आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ाने वाले ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहन प्रदान करने की बात कही।
अंत में जमाअत इस्लामी हिन्द मध्यप्रदेश के सहायक अध्यक्ष, श्री सय्यद शाहिद अली साहब ने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने पधारे हुए सभी मेहमानों को ईद की शुभकामनाएं प्रस्तुत की एवं रोज़ा, रमज़ान व ईद के मूलभूत मक़सद को समझाया। अंत में नगर अध्यक्ष के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाने भोपाल में ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ Read More »

launching Program of Children Islamic Organization

07 Jan,24 – Bhopal: A family picnic was organised by Jamat -E – Islami Hind, Bhopal, Madhya Pradesh in which the Children Islamic Organisation was also launched. The program began with the Quranic recitation by Maulana Umar (Libya).

The launching of CIO began with Tilawat E Qur’an and a Khutbah on Salam done by the young children of the Children Islamic Organisation. The program which was graced by the honorable presence of Muawin Ameer -E- Halqa, Mohtram Dr. Shahid Ali Sahab, Shoura Member Mohtaram Subhan Baig Sahab, CIO Secretary Hina Rab Sahiba and Nazim Sheher Mohtram Athar Baig Sahab. The program consisted of interactive quizzes and games in which an open quiz was conducted based on the Seerat of Rasoolallah Sallallahu Alaihi Wasallam and some interactive games i,e Way to masjid, Cross word puzzles and word games were conducted. A beautiful Tarana based on CIO was presented by CIO circle girls under the able guidance of Mohtarma Najma Sultan Sahiba.The launching was joined by 250 ladies including children and 70 gents to whom breakfast and lunch was also served.

The program was a successful venture which was concluded by Prize distribution to the winners by Nazima Sheher , and And Qayam e Muqam that was boosted the moral of the young minds and encouraged them to engage in such Islamic activities.

launching Program of Children Islamic Organization Read More »

जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश के नए पॉलिसी प्रोग्राम 2023-27 का तफ़हीमी इजलास मुनक़्क़िद हुआ

भोपाल: 2 व 3 सितम्बर को जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश के नए पॉलिसी प्रोग्राम 2023-27 का तफ़हीमी इजलास हलके के दफ़्तर हुदा कॉम्प्लेक्स भोपाल में मुनक़्क़िद हुआ। इस तफ़हीमी प्रोग्राम में पूरे हलके से आए हुए उमरा-ए-मक़ामी, नुज़मा-ए-ज़िला व अज़ला, नाज़िमात मक़ाम व शहर, हलके के सेक्रेटरी व शूरा के अरकान के सामने आइंदा 4 साल का मंसूबा, अहदाफ़ व प्रोग्राम की तफ़हीम की गई।

इजलास के मेहमाने ख़ुसूसी मरकज़ी डायरेक्टर जनाब रिज़वान उर रहमान साहब रहे। इनके अलावा जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश के अमीर डॉ. हामिद बेग़ साहब, मुआविन उमरा-ए-हलका, सेक्रेटरी हलका व शूरा के तमाम मेम्बरान ने भी इस इजलास में शिरकत की।

वाज़ेह रहे कि जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द में हर 4 साल में नई मीक़ात का आगाज़ होता है और आइंदा के 4 सालों के लिए जमाअत की पॉलिसी व प्रोग्राम तरतीब दिया जाता है। मौजूदा मीक़ात मई 2023 से अप्रैल 2027 तक रहेगी।

जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश के नए पॉलिसी प्रोग्राम 2023-27 का तफ़हीमी इजलास मुनक़्क़िद हुआ Read More »

महिला उत्थान व्यापारिक मेला का भव्य व सफल समापन

भारत पावर लूम मैदान में गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया की जबलपुर शाखा ने मुस्लिम महिलाओं और युवा लड़कियों को स्वरोजगार से जोड़ने और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के उद्देश्य से दो दिवसीय स्वरोजगार मेले का आयोजन का किया ।।इसमें 2 दिनो में हजारो महिलाओं ने व्यापारिक मेले से फ़ायदा उठाया। व्यापारिक मेला खासतौर से रोजगार और व्यवसाय के अवसरों पर केंद्रित था , जिसमें अपने घरों से बिजनेस करने वाली महिलाओं और लड़कियों ने हिस्सा लिया। मेले के दौरान विशेष कार्यशालाएं आयोजित की गई , जिसमें विभिन्न व्यवसायों को शुरू करने पर मार्गदर्शन दीया गया , साथ ही कई उत्पादों के अनेक तरह के स्टाल मौजूद थे और संबंधित व्यवसाय शुरू करने की पूरी जानकारी भी दी गयी ।

इस मेले में खाद्य उत्पादों, क्राफ्ट , डिजिटल मार्केटिंग, गारमेंट, बुरखा, हिजाब खेल-कूद से लेकर ई-ट्यूशन व्यवसायों तक के स्टॉल मौजूद थे । दो दिन का इस रोजगार मेला विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के लिए है, और सभी व्यवस्थाएं और संचालन महिलाओं द्वारा किया जा गया ।

इस मौके पर इम्तियाज़ साहब ( उपाध्यक्ष जमात-ए-इस्लामी हिन्द मध्यप्रदेश ) ने कहा कि: ये मेला जॉब फेयर रोजगार और व्यवसाय की संभावनाएं तलाश रही महिलाओं और लड़कियों के लिए जानकारी और प्रेरणा का केंद्र साबित होगा। स्टालों और कार्यशालाओं की एक श्रृंखला के माध्यम से, उपस्थित लोगों को अपनी उद्यमशीलता यात्रा शुरू करने के लिए नए रास्ते खोजने का मौका मिलेगा। हर स्टॉल किसी खास उत्पादों या सेवाओं का प्रदर्शन कर रहा है , जो उस विशेष क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करने और संचालित करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान दे रहा है । मेले में भाग लेने वाली महिलाओं और लड़कियों को खाद्य उत्पादों, हस्तशिल्प, डिजिटल मार्केटिंग और ई-ट्यूशन व्यवसायों सहित विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाने का अवसर मिलेगा जिससे मुस्लिम महिलाएं भी सशक्त व समृद्ध हो सकेगी ” ।

 

इस मेले को कामयाब बनाने में ग़ुलाम रसूल साहब , शाहिद अहमद , सलीम साहब , मेहंदी हसन , मुबस्सीरा , शाह फैसल , जुनैद मोमिन , जुहैब हुसैन , वक़ार अहमद , शादान , यासिर अम्मार आदि का योगदान रहा ।।

द्वारा जारी
मीडिया प्रभाग
जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द
जबलपुर (म.प्र.)

महिला उत्थान व्यापारिक मेला का भव्य व सफल समापन Read More »

State level Final Round Quiz – Qasas-ul-Quran

भोपाल रिपोर्ट क़सास उल कुरआन क्विज
स्टेट लेवल फाइनल राउंड भोपाल के कप्तान शादी हाल मे मुन्काइद हुआ।
प्रोग्राम का आगाज़ तिलवाते क़ुरआन से अमीरे मुक़ामी जनाब अबसार फलाही साहब ने किया।
इफताही कलमात क्विज कन्वीनर उमैर सिद्दिकी साहब ने पेश किए।
क्विज २ राउंड्स में (जूनियर और सीनियर ) मे रहा।
जिससे उमैर सहाब और ज़ुबैर साहब ने होस्ट किया।
पार्टिसिपेंट्स एंड विनर्स की हौसला अफ़ज़ाई सर्टिफिक्टेस ट्रॉफीज और कैश प्राइज देके की गई।
मेहमाने खुसुसी मोहतरम मौलाना सयेद शराफत अली साहब (शैख़ उल हदीस दारुल उलूम ताजउल मसजिद ) , नाज़िमे शहर मोहतरम हिफ़ज़ां हाश्मी साहब, सेकेट्री HRD Dept. मोहतरम शाहिद अली साहब, मुहीम कन्वीनर जनाब जावेद नदवी साहब, मौजूद रहे और अपने इज़हारे ख्याल पेश किये।
इस प्रोग्रम मे मस्जिद नसतरन बानो मे सालों से क़ुरआन की खिदमत अंजाम दे रहे जनाब इमरान नदवी साहब का एज़ाज़ जमाते इस्लामी हिन्द की तरफ से किया गया।

State level Final Round Quiz – Qasas-ul-Quran Read More »

सद्भावना मंच बड़नगर का गठन व जलसा-ए-सीरत

गीता भवन बडनगर मे मिलादुन्नबी के मोके पर कार्यक्रम रखा गया इसमे 150 से 200 के करीब ब्रादरानेवतन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत और तर्जुमा से हुई, अजान ओर उसके मतलब पर शरीफ उददीन कुरेशी साहब ने रोशनी डाली। मोलाना रूकनुददीन रजा के संचालन ओर डा अजहर बेग की अध्यक्षता मे 3 मुस्लिम ओर 6 ब्रादरानेवतन वक्तागण ने हजरत मोहम्मद सलल० पर वक्तव्य पेश किए। हाल को सजाने लिए हदीसो के फ्लेक्स बनाकर लगाए गए थे। तोहफे मे किताबे और कुरआन दिए गए। अंत मे सदभावना मंच का भी गठन किया गया।

कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप मे निम्न महानुभाव शामिल हुए:
1- श्री श्री महंत महामंडलेश्वर भगवान दास जी
2- काजी शहर नसरुद्दीन साहब
3- सम्मानीय मुकेश सिंह जी ज्ञानी गुरुद्वारा बड़नगर
4-सम्मानीय फादर सी बुश पीटर जी कैथोलिक चर्च बड़नगर –
5- समाजसेवी एवं पूर्व विधायक शांतिलाल गवाही बड़नगर
6-गीता भवन निवास न्यास अध्यक्ष हरिकिशन मेल वाणी
7- पूर्व प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एल ए कपाड़िया जी बड़नगर
8- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कपिल भगोनिया जी।

सद्भावना मंच बड़नगर का गठन व जलसा-ए-सीरत Read More »

तफ़हीमी प्रोग्राम – रुजू इलल क़ुरआन मुहीम

अल्हमदुलिल्लाह आज 7 अक्टुबर 2022 बरोज़ जुमा को मुल्कगीर मुहीम “रुजु इलल क़ुरान” का हलक़ा मध्यप्रदेश की सतह पर इफतेताही प्रोग्राम मुक़्क़ीद किया गया जिसमे जमात के हलक़े के ज़िम्मेदारान, नुज़माए शहर, नुज़माए इलाक़ा, उमराए मुक़ामी के साथ साथ मुहीम की दीगर मुक़ामी कमेटी के कंवीनर हज़रात, GIO व SIO के ज़िम्मेदारान ने शिरकत की !

तफ़हीमी प्रोग्राम – रुजू इलल क़ुरआन मुहीम Read More »

कोविड 19 हैंड होल्डिंग प्रोजेक्ट तआरुफ़ी प्रोग्राम – Handholding Project Introductory Program

अल्हमदुलिल्लाह! आज शहर भोपाल में जमाअत इस्लामी हिंद, भोपाल की जानिब से कोविड 19 हैंड होल्डिंग प्रोजेक्ट का तआरुफ़ी प्रोग्राम मुनक्कीद किया गया जिसमें खुसुसी मेहमान के तौर पर शहर क़ाज़ी जनाब सैयद मुश्ताक अली नदवी साहब, मरकज़ी मेहमान जनाब मुहीउद्दीन शाकिर साहब, भाई ओसामा खान के साथ शहर भोपाल से अमीरे हलक़ा जनाब हामिद बैग साहब और मौलाना उमर साहब (लीबिया) ने शिरकत की।
जनाब हिफ़ज़ान अहमद हाशमी साहब ने प्रोग्राम को कनवीन किया।

कोविड 19 हैंड होल्डिंग प्रोजेक्ट तआरुफ़ी प्रोग्राम – Handholding Project Introductory Program Read More »

सहरोज़ा तरबियतग़ाह – Tarbiyatgaah 2022

सहरोज़ा तरबियतगाह बराए मुन्तख़ब अरकान व उम्मीदवार अरकान, जमाअत इस्लामी हिन्द हलक़ा मध्यप्रदेश

ज़ेरे एहतेमाम – शोबे तरबियत, जमाअत इस्लामी हिंद, मध्यप्रदेश

सहरोज़ा तरबियतग़ाह – Tarbiyatgaah 2022 Read More »

दो रोज़ा फैमिली कॉउंसलिंग वर्कशॉप – Family Counsling Workshop

दो रोज़ा फैमिली कॉउंसलिंग वर्कशॉप – Two day family counsling workshop

26 व 27 मार्च 2022
ज़ेरे एहतेमाम – शोबे इस्लामी मुआशरा, जमाअत इस्लामी हिंद, मध्यप्रदेश
Organized by – Dept. of Islami Society

दो रोज़ा फैमिली कॉउंसलिंग वर्कशॉप – Family Counsling Workshop Read More »