अल्हमदुलिल्लाह! आज शहर भोपाल में जमाअत इस्लामी हिंद, भोपाल की जानिब से कोविड 19 हैंड होल्डिंग प्रोजेक्ट का तआरुफ़ी प्रोग्राम मुनक्कीद किया गया जिसमें खुसुसी मेहमान के तौर पर शहर क़ाज़ी जनाब सैयद मुश्ताक अली नदवी साहब, मरकज़ी मेहमान जनाब मुहीउद्दीन शाकिर साहब, भाई ओसामा खान के साथ शहर भोपाल से अमीरे हलक़ा जनाब हामिद बैग साहब और मौलाना उमर साहब (लीबिया) ने शिरकत की।
जनाब हिफ़ज़ान अहमद हाशमी साहब ने प्रोग्राम को कनवीन किया।