State level Final Round Quiz – Qasas-ul-Quran

भोपाल रिपोर्ट क़सास उल कुरआन क्विज
स्टेट लेवल फाइनल राउंड भोपाल के कप्तान शादी हाल मे मुन्काइद हुआ।
प्रोग्राम का आगाज़ तिलवाते क़ुरआन से अमीरे मुक़ामी जनाब अबसार फलाही साहब ने किया।
इफताही कलमात क्विज कन्वीनर उमैर सिद्दिकी साहब ने पेश किए।
क्विज २ राउंड्स में (जूनियर और सीनियर ) मे रहा।
जिससे उमैर सहाब और ज़ुबैर साहब ने होस्ट किया।
पार्टिसिपेंट्स एंड विनर्स की हौसला अफ़ज़ाई सर्टिफिक्टेस ट्रॉफीज और कैश प्राइज देके की गई।
मेहमाने खुसुसी मोहतरम मौलाना सयेद शराफत अली साहब (शैख़ उल हदीस दारुल उलूम ताजउल मसजिद ) , नाज़िमे शहर मोहतरम हिफ़ज़ां हाश्मी साहब, सेकेट्री HRD Dept. मोहतरम शाहिद अली साहब, मुहीम कन्वीनर जनाब जावेद नदवी साहब, मौजूद रहे और अपने इज़हारे ख्याल पेश किये।
इस प्रोग्रम मे मस्जिद नसतरन बानो मे सालों से क़ुरआन की खिदमत अंजाम दे रहे जनाब इमरान नदवी साहब का एज़ाज़ जमाते इस्लामी हिन्द की तरफ से किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *