mpjamaat

State level Final Round Quiz – Qasas-ul-Quran

भोपाल रिपोर्ट क़सास उल कुरआन क्विज
स्टेट लेवल फाइनल राउंड भोपाल के कप्तान शादी हाल मे मुन्काइद हुआ।
प्रोग्राम का आगाज़ तिलवाते क़ुरआन से अमीरे मुक़ामी जनाब अबसार फलाही साहब ने किया।
इफताही कलमात क्विज कन्वीनर उमैर सिद्दिकी साहब ने पेश किए।
क्विज २ राउंड्स में (जूनियर और सीनियर ) मे रहा।
जिससे उमैर सहाब और ज़ुबैर साहब ने होस्ट किया।
पार्टिसिपेंट्स एंड विनर्स की हौसला अफ़ज़ाई सर्टिफिक्टेस ट्रॉफीज और कैश प्राइज देके की गई।
मेहमाने खुसुसी मोहतरम मौलाना सयेद शराफत अली साहब (शैख़ उल हदीस दारुल उलूम ताजउल मसजिद ) , नाज़िमे शहर मोहतरम हिफ़ज़ां हाश्मी साहब, सेकेट्री HRD Dept. मोहतरम शाहिद अली साहब, मुहीम कन्वीनर जनाब जावेद नदवी साहब, मौजूद रहे और अपने इज़हारे ख्याल पेश किये।
इस प्रोग्रम मे मस्जिद नसतरन बानो मे सालों से क़ुरआन की खिदमत अंजाम दे रहे जनाब इमरान नदवी साहब का एज़ाज़ जमाते इस्लामी हिन्द की तरफ से किया गया।

State level Final Round Quiz – Qasas-ul-Quran Read More »

सद्भावना मंच बड़नगर का गठन व जलसा-ए-सीरत

गीता भवन बडनगर मे मिलादुन्नबी के मोके पर कार्यक्रम रखा गया इसमे 150 से 200 के करीब ब्रादरानेवतन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत और तर्जुमा से हुई, अजान ओर उसके मतलब पर शरीफ उददीन कुरेशी साहब ने रोशनी डाली। मोलाना रूकनुददीन रजा के संचालन ओर डा अजहर बेग की अध्यक्षता मे 3 मुस्लिम ओर 6 ब्रादरानेवतन वक्तागण ने हजरत मोहम्मद सलल० पर वक्तव्य पेश किए। हाल को सजाने लिए हदीसो के फ्लेक्स बनाकर लगाए गए थे। तोहफे मे किताबे और कुरआन दिए गए। अंत मे सदभावना मंच का भी गठन किया गया।

कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप मे निम्न महानुभाव शामिल हुए:
1- श्री श्री महंत महामंडलेश्वर भगवान दास जी
2- काजी शहर नसरुद्दीन साहब
3- सम्मानीय मुकेश सिंह जी ज्ञानी गुरुद्वारा बड़नगर
4-सम्मानीय फादर सी बुश पीटर जी कैथोलिक चर्च बड़नगर –
5- समाजसेवी एवं पूर्व विधायक शांतिलाल गवाही बड़नगर
6-गीता भवन निवास न्यास अध्यक्ष हरिकिशन मेल वाणी
7- पूर्व प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एल ए कपाड़िया जी बड़नगर
8- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कपिल भगोनिया जी।

सद्भावना मंच बड़नगर का गठन व जलसा-ए-सीरत Read More »

तफ़हीमी प्रोग्राम – रुजू इलल क़ुरआन मुहीम

अल्हमदुलिल्लाह आज 7 अक्टुबर 2022 बरोज़ जुमा को मुल्कगीर मुहीम “रुजु इलल क़ुरान” का हलक़ा मध्यप्रदेश की सतह पर इफतेताही प्रोग्राम मुक़्क़ीद किया गया जिसमे जमात के हलक़े के ज़िम्मेदारान, नुज़माए शहर, नुज़माए इलाक़ा, उमराए मुक़ामी के साथ साथ मुहीम की दीगर मुक़ामी कमेटी के कंवीनर हज़रात, GIO व SIO के ज़िम्मेदारान ने शिरकत की !

तफ़हीमी प्रोग्राम – रुजू इलल क़ुरआन मुहीम Read More »

प्रदेश में बढ़ती हुई सांप्रदायिक घटनाओ को लेकर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की पुलिस प्रशासन से मुलाकात

उज्जैन : बढ़ती हुई सांप्रदायिक घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। इसी संदर्भ में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश देशमुख से मुलाकात की एवं संभाग में बढ़ती हुई धार्मिक और सामाजिक भेदभाव की घटनाओं पर चर्चा की ।
प्रतिनिधिमंडल उज्जैन में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिला, उन्हे सांत्वना दी और इंसाफ दिलाने की प्रकिया में हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पीड़ित पक्ष के अधिवकताओं से भेंट कर मुक़दमें से संबंधित तथ्यों को जाना। सदस्यों ने शहर के धार्मिक और बुद्धिजीवी वर्ग से भी मुलाकात की और बिगड़ते हुए सामाजिक संबंध और दो समुदायों के बीच बढ़ती दूरी पर चिंता जताई। ओर अहवान किया कि समाज मे सांप्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखने के लिए बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस को बताया की मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर एक तरफा पुलिस कार्रवाई और रासुका के तहत बेकसूर व्यक्तियों की गिरफ्तारी समाज मे असुरक्षा की भावना को जन्म देगा, ओर समुदायों के बीच नफरत का कारण बनेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने अपील की है कि शासन, प्रशासन और स्थानीय धार्मिक , सामाजिक संगठन शहर के शांति स्थापना के प्रयास के लिए आगे आयें और मिल कर प्रयास करें।
प्रतिनिधिमंडल में जमात-ए-इस्लामी के केंद्रीय सचिव श्री मलिक मोअतसिम खान , समाज सेवी श्री वासिक नदीम, सह सचिव श्री इनामुर्रहमान, प्रांतीय सचिव श्री मुहम्मद इमतियाज़ , एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट, मध्यप्रदेश के सचिव श्री जावेद अख़्तर, सामुदायिक मामलों के सचिव सैयद अली, छात्र संगठन SIO के प्रदेश संयोजक आफाक़ नागौरी, स्थानीय अध्यक्ष श्री सैयद मशहूद अहमद और श्री अब्दुल हकीम आदि शामिल रहे।
द्वारा जारी
मीडिया सचिव
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, मध्य प्रदेश।

प्रदेश में बढ़ती हुई सांप्रदायिक घटनाओ को लेकर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की पुलिस प्रशासन से मुलाकात Read More »

प्रदेश में बढ़ती हुई साम्प्रदायिक घटनाऐं समाज के लिए चिन्ताजनक: जमाअत इस्लामी हिन्द

जमाअत इस्लामी हिन्द का 4 सदसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसक घटनाओं को लेकर विगत 3 दिनों से उज्जैन, इंदौर एवं मालवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर आज राजधानी भोपाल पहुंचा है।
इस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों और उनके परिवारों से भेंट की और उनको सांत्वना दी एवं न्यायिक कार्यवाही में हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों के अधिवक्ताओं से कानूनी विषयों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने उज्जैन, इंदौर में पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से उल्लिखित सम्बन्ध में चर्चा की और बेहतर परिणामों को तलाशने के लिए मार्ग प्रशस्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में जमाअत इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर मुहम्मद सलीम ने कहा की प्रदेश के घटनाओं में प्रशासन का एक तरफ़ा रवैया समझ से परे है और पीड़ितों एवं शोषितों को अन्याय का अभाव समाज में असुरक्षा की भावना पैदा करेगा और लोगों में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता को कमज़ोर करेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस और प्रशासन के साथ चर्चाओं में इस बात को सामने रखा कि कानून और व्यवस्था समाज के हर वर्ग के लिए सामान होना चाहिए ताकि हर वर्ग को सुरक्षा और न्याय मिल सके। साथ ही कानून व्यवस्था में हर वर्ग और सम्प्रदाय का विश्वास बहाल हो सके। इसके साथ ही ये बात भी चर्चा का विषय रही कि कानून का उल्लंघन एवं दुरुपयोग करने वालों पर जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने शहर के धार्मिक और बुद्धिजीवी वर्ग से भी मुलाकात की ओर बिगड़ते हुए सामाजिक संबंध और दो समुदायों के बीच बढ़ती दूरी पर चिंता जताई और आह्वान किया कि समाज मे सांप्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखने के लिए बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा। साथ ही यह अपील की है कि शासन, प्रशासन और स्थानीय धार्मिक , सामाजिक संगठन प्रदेश के शांति स्थापना के प्रयास के लिए आगे आयें और मिल कर प्रयास करें।
प्रतिनिधिमंडल ने अपने भ्रमण के दौरान सम्बंधित घटनाओं से जुड़े कई तथ्य जुटाए हैं जो प्रशासन के समक्ष भी रखे गए हैं और इसी सन्दर्भ में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई पटेल, गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी से मिलना प्रस्तावित है।
प्रतिनिधिमंडल में जमात-ए-इस्लामी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री इंजीनियर मुहम्मद सलीम, केंद्रीय सचिव श्री मलिक मोअतसिम खान , समाज सेवी श्री वासिक नदीम , सह सचिव श्री इनामुर्रेहमान ,प्रांतीय सचिव श्री मुहम्मद इमतियाज़ , ऐसोसिएसशन फार प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट के सचिव श्री जावेद अख़्तर आदि शामिल रहे।
मीडिया सचिव
जमात इस्लामी हिंद, मध्य प्रदेश।

प्रदेश में बढ़ती हुई साम्प्रदायिक घटनाऐं समाज के लिए चिन्ताजनक: जमाअत इस्लामी हिन्द Read More »

कोविड 19 हैंड होल्डिंग प्रोजेक्ट तआरुफ़ी प्रोग्राम – Handholding Project Introductory Program

अल्हमदुलिल्लाह! आज शहर भोपाल में जमाअत इस्लामी हिंद, भोपाल की जानिब से कोविड 19 हैंड होल्डिंग प्रोजेक्ट का तआरुफ़ी प्रोग्राम मुनक्कीद किया गया जिसमें खुसुसी मेहमान के तौर पर शहर क़ाज़ी जनाब सैयद मुश्ताक अली नदवी साहब, मरकज़ी मेहमान जनाब मुहीउद्दीन शाकिर साहब, भाई ओसामा खान के साथ शहर भोपाल से अमीरे हलक़ा जनाब हामिद बैग साहब और मौलाना उमर साहब (लीबिया) ने शिरकत की।
जनाब हिफ़ज़ान अहमद हाशमी साहब ने प्रोग्राम को कनवीन किया।

कोविड 19 हैंड होल्डिंग प्रोजेक्ट तआरुफ़ी प्रोग्राम – Handholding Project Introductory Program Read More »

सहरोज़ा तरबियतग़ाह – Tarbiyatgaah 2022

सहरोज़ा तरबियतगाह बराए मुन्तख़ब अरकान व उम्मीदवार अरकान, जमाअत इस्लामी हिन्द हलक़ा मध्यप्रदेश

ज़ेरे एहतेमाम – शोबे तरबियत, जमाअत इस्लामी हिंद, मध्यप्रदेश

सहरोज़ा तरबियतग़ाह – Tarbiyatgaah 2022 Read More »

दो रोज़ा फैमिली कॉउंसलिंग वर्कशॉप – Family Counsling Workshop

दो रोज़ा फैमिली कॉउंसलिंग वर्कशॉप – Two day family counsling workshop

26 व 27 मार्च 2022
ज़ेरे एहतेमाम – शोबे इस्लामी मुआशरा, जमाअत इस्लामी हिंद, मध्यप्रदेश
Organized by – Dept. of Islami Society

दो रोज़ा फैमिली कॉउंसलिंग वर्कशॉप – Family Counsling Workshop Read More »