JIH MP in Media

आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाने भोपाल में ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ

20 अप्रैल: जमाअत-ए-इस्लामी हिंद भोपाल ने होटल सिल्वर इन, भोपाल में एक ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन अंतरधार्मिक संवाद को बढ़ाने और समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
इस कार्यक्रम ने विविध दर्शकों को आकर्षित किया, जिसमें विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक विद्वान, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार, नौकरशाह, टेक्नोक्रेट और वकील आदि शामिल हुए । विशेष रूप से इस कार्यक्रम में हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध एवं ब्रह्मकुमारी जैसे विभिन्न धार्मिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति शामिल हुए।
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद भोपाल के नगर अध्यक्ष श्री अतहर अहमद और विभिन्न पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया एवं ईद की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही जमाअत की महिला प्रभाग की पदाधिकारियों ने महिला प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम रात 8:00 बजे शुरू हुआ एवं रात 10:30 बजे समाप्त हुआ। कार्यक्रम एवं रात्रिभोज में लगभग 300 उपस्थित मेहमानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान श्री विपिन जाट (आरक्षक, मध्यप्रदेश पुलिस) को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए जमाअत के नगर अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि हाल ही में श्री विपिन जाट जी ने एक राहगीर की सीपीआर देकर जान बचाई थी।
कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं ऐसे कार्यक्रमों को वक़्त की अहम् ज़रुरत बताया। सभी ने आपसी प्रेम और सद्भाव को बढ़ाने वाले ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहन प्रदान करने की बात कही।
अंत में जमाअत इस्लामी हिन्द मध्यप्रदेश के सहायक अध्यक्ष, श्री सय्यद शाहिद अली साहब ने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने पधारे हुए सभी मेहमानों को ईद की शुभकामनाएं प्रस्तुत की एवं रोज़ा, रमज़ान व ईद के मूलभूत मक़सद को समझाया। अंत में नगर अध्यक्ष के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाने भोपाल में ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ Read More »

‘सद्भाव की स्थापना में धर्म गुरुओं की भूमिका’ विषय पर धार्मिक जन मोर्चा द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित

भोपाल | मध्यप्रदेश के भोपाल में शुक्रवार को धार्मिक जनमोर्चा का गठन किया गया। इस अवसर पर होटल सिल्वर इन, भोपाल में “सद्भाव की स्थापना में धर्म गुरुओं की भूमिका” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में धर्मगुरुओं ने सामाजिक धार्मिक एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने पर ज़ोर दिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाअत इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने की । प्रोफेसर सलीम इंजीनियर धार्मिक जनमोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। धार्मिक जनमोर्चा भारत में 2001 से कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सय्यद अली साहब ने धार्मिक जन मोर्चा के कार्यों और देशभर में मंच के द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रो. इंजीनियर मोहम्मद सलीम ने कहा कि धर्म सभी इंसानों को जोड़ता है और धर्म समाज में एकता, शांति और सद्भाव के लिए प्रेरित करता है. कुछ राजनीतिक लोग धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल कर के धर्म का बदनाम करते हैं जिनसे बचने की ज़रूरत है।

धार्मिक जनमोर्चा के इस कार्यक्रम में शामिल धर्मगुरुओं में आदिवासी समुदाय से भीम सिंह एवं संजय कुमार खैरवार, ईसाई मत से पास्टर सैमुअल बी फ्रांसिस, फादर ईश्वरदास एवं फादर अल्फ्रेड डिसूज़ा , समाजसेवी इंजीनियर अजय सिंह, गायत्री परिवार से रामचंद्र रैकवार, समाजसेवी अशोक जुनेजा, बोध मत से भंते राहुल जी एवं भीखूनी संघमित्रा, फादर आनंद मुतुंगल, सर्वधर्म सद्भावना मंच के संस्थापक नरेंद्र दीक्षित, गुरुद्वारा आनंदनगर से ज्ञानी गुरविंदर सिंह, गुफ़ा मंदिर के महंत पंडित डॉ आर पी त्रिपाठी, जमाअत इस्लामी हिन्द से डॉ. हामिद बेग, मोहम्मद इम्तियाज़ एवं डॉ. शाहिद अली , ब्रह्मकुमारी लीला बहन एवं ब्रह्मकुमारी राजकुमारी आदि मौजूद रहे।
विभिन्न धर्मों का प्रतिनिधित्व कर रहे धर्मगुरुओं ने कहा कि समाज में प्रेम और भाईचारे की ज़रूरत है और इसके लिए सभी धर्मों के लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा।

ब्रह्मकुमारी का प्रतिनिधित्व कर रहीं ब्रह्मकुमारी लीला बहन ने कह – अगर समाज के अंदर नफरत, घृणा होगी तो समाज कमज़ोरर होगा, इसलिए हमें अपने समाज और मुल्क को कमज़ोर नहीं होने देना है.”

ईसाई मत के फादर आनंद मुतुंगल – धर्म प्रेम करना सिखाता है और यही की असल तस्वीर है। धार्मिक होने का मतलब किसी से नफरत करना नहीं है जो ऐसा करे धार्मिक व्यक्ति नहीं।

भोपाल के श्री ज्ञानी गुरविंदर सिंह ने अपनी बात साझा करते हुए कहा – जब तक मन में नियत अच्छी ना हो तब तक आप का भला नहीं हो सकता है. यदि आप किसी के साथ अच्छा करेंगे तो आप के साथ भी अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि, “आज समाज में बहुत सी बुराइयां फैली हुई हैं, इन बुराइयों को ख़त्म करने में धार्मिक गुरू की अहम भूमिका होती है. हम लोगों की ज़िम्मेदारी है कि समाज के प्रति जागरूक हों.”

सर्वधर्म सद्भावना मंच के संस्थापक पंडित नरेंद्र दीक्षित जी ने कहा – मानव धर्म ही सर्वोपरि है। धर्म का राजनीती में इस्तेमाल बेहद गलत है। धर्म को राजनीती से अलग करने की ज़रुरत है। मानवता और भारत निर्माण के लिए हमें काम करने की ज़रूरत है और इसके लिए ऐसे मंच की आवयश्यकता है।

बोध धर्म के भंते राहुल – धर्म का इस्तेमाल नफरत फ़ैलाने नहीं होना चाहिए बल्कि सद्भाव के लिए होना चाहिए यही धर्म इस्तेमाल है।

अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो. सलीम इंजीनियर ने कहा – हमारा ये देश विविधताओं वाला देश है, हमारे देश में दुनिया के अधिकतर धर्म-पंथ पाए जाते हैं और इनके साथ हम सभी वर्षों से यहाँ साथ रहते हैं। हमारी विविधता हमारी कमज़ोरी नहीं है बल्कि शक्ति है। यहाँ जो हम सब साथ बैठे हैं यही भारत की असल तस्वीर है। जिस तरह अलग अलग विचार होने के बावजूद यहाँ एक साथ बैठे हैं वैसे ही हमारे समस्त देशवासियों को भी एक साथ मिलजुलकर रहने की ज़रुरत है। एक ग़लतफ़हमी आजकल बहुत आम हो गई है कि धर्म विवाद का कारण है जबकि ऐसा नहीं है बल्कि धर्म का दुरूपयोग असल विवाद की जड़ है। सामाजिक भेद का असल कारण धर्म का अपने स्वार्थ के लिए दुरूपयोग है। धार्मिक ज़िम्मेदारों के बीच संवाद बेहद ज़रूरी है। यह मंच आपसी संवाद लिए है ताकि हम एक दुसरे का सहयोग करें। हम ऐसे काम करें जिससे समाज में आम सहमति है ऐसे कामों को हम एक साथ मिलजुलकर करें।ऐसा करके हम समाज में पॉजिटिव मैसेज दे सकते हैं। हमारे विचार अलग हो सकते हैं यदि कोई असहमत है तो उसको हम सभी स्वीकार करें लेकिन एक दुसरे के सम्मान में कोई कमी नहीं आना चाहिए। हम चाहते हैं धर्मगुरुओं का मंच मौजूद हो इसलिए हर राज्य में कोशिश की जा रही है।

श्री सय्यद अली ने धार्मिक जन मोर्चा की स्थापना का उद्देश्य भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम में शामिल सभी धर्मगुरुओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अंत में इस कार्यक्रम के आयोजक श्री सय्यद अली ने अल्लाह सर्वशक्तिमान और संगोष्ठी के प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

जारीकर्ता
धार्मिक जन मोर्चा, मध्यप्रदेश

‘सद्भाव की स्थापना में धर्म गुरुओं की भूमिका’ विषय पर धार्मिक जन मोर्चा द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित Read More »

उज्जैन में 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुई बर्बरता चिंताजनक – जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश

भोपाल, 30 सितम्बर 2023: जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश ने उज्जैन में 12 वर्षीय बच्ची के साथ जघन्य बलात्कार एवं बर्बरता की कड़ी निंदा की है। जमाअत की महिला प्रभाग सचिव मोहतरमा तलत ख़ानम फ़लाही ने अपने मीडिया वक्तव्य में कहा कि : इंसान को दरिंदे से अलग करने वाली चीज संवेदनशीलता है। यदि इंसानी समाज से संवेदनशीलता गायब हो जाए तो समाज को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता। उज्जैन में बच्ची के साथ हुई बर्बरता चिंताजनक तो है ही परंतु यह भी चिंता जनक है की वारदात के बाद बच्ची कई किलोमीटर तक पैदल चलती रही और लोगों ने उस पर कोई दया नहीं दिखाई इस प्रकार समाज को संवेदनहीनता का वीभत्स उदाहरण दिखाई दिया। घटना के मुजरिम को जहां एक और सख्त सज़ा देने की मांग की जा रही है वहीं दूसरी ओर इस बात पर भी सभी संवेदनशील नागरिकों को ध्यान देने की ज़रूरत है कि समाज को इस दिशा में कैसे शिक्षित किया जाए ताकि अपराध भी रूकें और मज़लूम की मदद हो सके।

इसके साथ जमाअत मांग करती है कि दोषियों को कठोर सज़ा दी जाए, ताकि लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास बढ़े व समाज में मौजूद आपराधिक और असामाजिक तत्वों को इस तरह के अपराध दोहराने का मौक़ा न मिले।

जारीकर्ता
मीडिया प्रभाग
जमाअत इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश
मेल- jihmppro@gmail.com
व्हाट्सएप – +91 84508 90275

उज्जैन में 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुई बर्बरता चिंताजनक – जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, मध्यप्रदेश Read More »

सद्भावना मंच बड़नगर का गठन व जलसा-ए-सीरत

गीता भवन बडनगर मे मिलादुन्नबी के मोके पर कार्यक्रम रखा गया इसमे 150 से 200 के करीब ब्रादरानेवतन शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत और तर्जुमा से हुई, अजान ओर उसके मतलब पर शरीफ उददीन कुरेशी साहब ने रोशनी डाली। मोलाना रूकनुददीन रजा के संचालन ओर डा अजहर बेग की अध्यक्षता मे 3 मुस्लिम ओर 6 ब्रादरानेवतन वक्तागण ने हजरत मोहम्मद सलल० पर वक्तव्य पेश किए। हाल को सजाने लिए हदीसो के फ्लेक्स बनाकर लगाए गए थे। तोहफे मे किताबे और कुरआन दिए गए। अंत मे सदभावना मंच का भी गठन किया गया।

कार्यक्रम मे विशेष अतिथि के रूप मे निम्न महानुभाव शामिल हुए:
1- श्री श्री महंत महामंडलेश्वर भगवान दास जी
2- काजी शहर नसरुद्दीन साहब
3- सम्मानीय मुकेश सिंह जी ज्ञानी गुरुद्वारा बड़नगर
4-सम्मानीय फादर सी बुश पीटर जी कैथोलिक चर्च बड़नगर –
5- समाजसेवी एवं पूर्व विधायक शांतिलाल गवाही बड़नगर
6-गीता भवन निवास न्यास अध्यक्ष हरिकिशन मेल वाणी
7- पूर्व प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एल ए कपाड़िया जी बड़नगर
8- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कपिल भगोनिया जी।

सद्भावना मंच बड़नगर का गठन व जलसा-ए-सीरत Read More »

प्रदेश में बढ़ती हुई सांप्रदायिक घटनाओ को लेकर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की पुलिस प्रशासन से मुलाकात

उज्जैन : बढ़ती हुई सांप्रदायिक घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। इसी संदर्भ में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश देशमुख से मुलाकात की एवं संभाग में बढ़ती हुई धार्मिक और सामाजिक भेदभाव की घटनाओं पर चर्चा की ।
प्रतिनिधिमंडल उज्जैन में पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिला, उन्हे सांत्वना दी और इंसाफ दिलाने की प्रकिया में हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पीड़ित पक्ष के अधिवकताओं से भेंट कर मुक़दमें से संबंधित तथ्यों को जाना। सदस्यों ने शहर के धार्मिक और बुद्धिजीवी वर्ग से भी मुलाकात की और बिगड़ते हुए सामाजिक संबंध और दो समुदायों के बीच बढ़ती दूरी पर चिंता जताई। ओर अहवान किया कि समाज मे सांप्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखने के लिए बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस को बताया की मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर एक तरफा पुलिस कार्रवाई और रासुका के तहत बेकसूर व्यक्तियों की गिरफ्तारी समाज मे असुरक्षा की भावना को जन्म देगा, ओर समुदायों के बीच नफरत का कारण बनेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने अपील की है कि शासन, प्रशासन और स्थानीय धार्मिक , सामाजिक संगठन शहर के शांति स्थापना के प्रयास के लिए आगे आयें और मिल कर प्रयास करें।
प्रतिनिधिमंडल में जमात-ए-इस्लामी के केंद्रीय सचिव श्री मलिक मोअतसिम खान , समाज सेवी श्री वासिक नदीम, सह सचिव श्री इनामुर्रहमान, प्रांतीय सचिव श्री मुहम्मद इमतियाज़ , एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट, मध्यप्रदेश के सचिव श्री जावेद अख़्तर, सामुदायिक मामलों के सचिव सैयद अली, छात्र संगठन SIO के प्रदेश संयोजक आफाक़ नागौरी, स्थानीय अध्यक्ष श्री सैयद मशहूद अहमद और श्री अब्दुल हकीम आदि शामिल रहे।
द्वारा जारी
मीडिया सचिव
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, मध्य प्रदेश।

प्रदेश में बढ़ती हुई सांप्रदायिक घटनाओ को लेकर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद की पुलिस प्रशासन से मुलाकात Read More »

प्रदेश में बढ़ती हुई साम्प्रदायिक घटनाऐं समाज के लिए चिन्ताजनक: जमाअत इस्लामी हिन्द

जमाअत इस्लामी हिन्द का 4 सदसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसक घटनाओं को लेकर विगत 3 दिनों से उज्जैन, इंदौर एवं मालवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर आज राजधानी भोपाल पहुंचा है।
इस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों और उनके परिवारों से भेंट की और उनको सांत्वना दी एवं न्यायिक कार्यवाही में हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों के अधिवक्ताओं से कानूनी विषयों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने उज्जैन, इंदौर में पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से उल्लिखित सम्बन्ध में चर्चा की और बेहतर परिणामों को तलाशने के लिए मार्ग प्रशस्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में जमाअत इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर मुहम्मद सलीम ने कहा की प्रदेश के घटनाओं में प्रशासन का एक तरफ़ा रवैया समझ से परे है और पीड़ितों एवं शोषितों को अन्याय का अभाव समाज में असुरक्षा की भावना पैदा करेगा और लोगों में सांप्रदायिक सौहार्द और एकता को कमज़ोर करेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस और प्रशासन के साथ चर्चाओं में इस बात को सामने रखा कि कानून और व्यवस्था समाज के हर वर्ग के लिए सामान होना चाहिए ताकि हर वर्ग को सुरक्षा और न्याय मिल सके। साथ ही कानून व्यवस्था में हर वर्ग और सम्प्रदाय का विश्वास बहाल हो सके। इसके साथ ही ये बात भी चर्चा का विषय रही कि कानून का उल्लंघन एवं दुरुपयोग करने वालों पर जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने शहर के धार्मिक और बुद्धिजीवी वर्ग से भी मुलाकात की ओर बिगड़ते हुए सामाजिक संबंध और दो समुदायों के बीच बढ़ती दूरी पर चिंता जताई और आह्वान किया कि समाज मे सांप्रदायिक सौहार्द्र को कायम रखने के लिए बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना होगा। साथ ही यह अपील की है कि शासन, प्रशासन और स्थानीय धार्मिक , सामाजिक संगठन प्रदेश के शांति स्थापना के प्रयास के लिए आगे आयें और मिल कर प्रयास करें।
प्रतिनिधिमंडल ने अपने भ्रमण के दौरान सम्बंधित घटनाओं से जुड़े कई तथ्य जुटाए हैं जो प्रशासन के समक्ष भी रखे गए हैं और इसी सन्दर्भ में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई पटेल, गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी से मिलना प्रस्तावित है।
प्रतिनिधिमंडल में जमात-ए-इस्लामी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री इंजीनियर मुहम्मद सलीम, केंद्रीय सचिव श्री मलिक मोअतसिम खान , समाज सेवी श्री वासिक नदीम , सह सचिव श्री इनामुर्रेहमान ,प्रांतीय सचिव श्री मुहम्मद इमतियाज़ , ऐसोसिएसशन फार प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट के सचिव श्री जावेद अख़्तर आदि शामिल रहे।
मीडिया सचिव
जमात इस्लामी हिंद, मध्य प्रदेश।

प्रदेश में बढ़ती हुई साम्प्रदायिक घटनाऐं समाज के लिए चिन्ताजनक: जमाअत इस्लामी हिन्द Read More »